Bihar News: बिहार में अचानक से मरने लगे कौवे, लोगों को सता रहा भीषण महामारी का डर

Bihar News: बिहार के मुंगेर में अचानक कौवों के मरने की खबर सामने आ रही है। दर्जनों कौवों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों को भीषण महामारी का डर सता रहा है।

कोवों की मौत
Crows suddenly started dying- फोटो : reporter

Bihar News:  इन दिनों मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा गांव में कौवा एकाएक मरने लगे देखते ही देखते एक दर्जन कौवे मर गए। कौवा मरने की खबर फैलते ही ग्रामीण बर्ड फ्लू रोग के फैलने की आशंका से दहशत में है। तेघड़ा गांव के कई जगहों पर बगीचे में दर्जन भर कौवे मरे पाए गए हैं। जब लोगों ने कई स्थानों पर मरे हुए कौवे को देखा तो तरह-तरह की चर्चा होने लगे। इससे स्थानीय लोग सहमे हुए भी हैं। 

अचानक मर रहे कौवे

इस मामले में ग्रामीण बिट्टू कुमार ने बताया कि गांव के तेघड़ा स्कूल के समीप बगीचा एवं आसपास जगहों पर कौवा आसमान से अचानक नीचे गिर पड़ता है और छटपटाता रहता है और बहुत कम समय के बाद स्वत: उस कौवे की मौत हो जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष तेघड़ा गांव के एक बगीचे में बर्ड फ्लू के कारण कई कौवे की मौत हो गई थी। इस मामले में खड़गपुर पशु चिकित्सा पदाधिकारी बगीचा पहुंच कर जांच किया।

कीट नाशक का छिड़काव

वहीं हवेली खड़गपुर के प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी अंजार कुरैशी ने बताया कि तेघड़ा गांव पहुंचकर बगीचा के मालिक से बात की गई बगीचे में गंदगी बहुत रहता है। पिछले बार भी इस तरह का मामला सामने आया था। वहीं आसपास फसल और बगीचे में कीट नाशक का छिड़काव भी हुआ है, हो सकता है कि इस वजह से कौआ की मौत हो रही हो। 

Nsmch

2 से 3 फिट गड्ढा में दफनाए जा रहे कौवे

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलदेव ने बताया है कि खड़गपुर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि तेघड़ा गांव में स्थल पर पहुंचकर मृत कौवे के सैंपल को कोल्ड चैन मेनटेन करते हुए। मृत कौवा के सैंपल को लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाय। साथ ही ग्रामीणों से अपील किया कि मृत कौवा को 2 से 3 फिट गड्ढा कर चुना डालकर ढक दिया जाय ताकि कोई बीमारी न फैले और ज्यादा पैनिक न हो।


मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट