Munger Police Accident: एएसआई के मौत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का एनकाउंटर किया है। हत्याकांड के आरोपी गुड्डू पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की । जब वह भागने लगा तो पुलिस ने गुड्डू यादव को पैर में गोली मार दी। दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी गुड्डू यादव पुलिसकर्मी चंदन का हथियार छीन कर भाग रहा था. पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम ने गुड्डू यादव के पैल में गोली मार ददी. वहीं एक पुलिसकर्मी चंदन भी घायल हुए हैं। आरोपी गुड्डू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें पुलिस टीम, जो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी, एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। छापेमारी के दौरान अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस को जवाबी कार्रवाई के तहत गोली चलानी पड़ी। इस दौरान अपराधी गुड्डू यादव को पैर में गोली लगी, जिसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की पुष्टि एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने की।
बता दे मुंगेर में हाई अलर्ट पर पुलिस है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने बताया कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी रणवीर कुमार और उसके परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। सैयद ईमान मसूद ने बताया कि हमारी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी मुंगेर ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान