Munger Police Action: मुंगेर पुलिस की संयुक्त अभियान में बड़ी कार्रवाई नकद और हथियार के साथ विधि विरुद्ध बालक को किया गिरफ्तार

Munger Police Action: मुंगेर पुलिस ने वासुदेवपुर और कोतवाली थाना के संयुक्त अभियान में किला परिसर से एक विधि विरुद्ध बालक को 2 लाख नकद, कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

 Munger Police Action
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : social media

Munger Police Action: मुंगेर के  वासुदेवपुर पुलिस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चला किला परिसर से एक विधि विरुद्ध बालक को दो लाख कैश के साथ किया गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर देशी कट्टा और कारतूस को भी किया बरामद। इन सब पे बीती रात वासुदेवपुर में फायरिंग करने का भी है आरोप । मामले की जानकारी एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी।  पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर यह बरामदगी की गई। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम आगे की छानबीन कर रही है।

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट