LATEST NEWS

Love Affair: अधूरे सपने और छलावा, अमीषा - आशीष की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

Love Affair: जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उसने प्रेम विवाह किया था। यह विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। वह अब 20 वर्ष की हो चुकी थी जब वह मायके गई, तो उसके पति ने उसे वापस बुला लिया। फिर अचानक ...

Love Affair
अधूरे सपने और छलावा- फोटो : social Media

Love Affair: जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उसने प्रेम विवाह किया था। यह विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। वह अब 20 वर्ष की हो चुकी थी जब वह मायके गई, तो उसके पति ने उसे वापस बुला लिया। फिर अचानक ...

अमीषा ने अपने पति आशीष कुमार के साथ दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही उनके बीच कई विवाद उत्पन्न हुए, जिनमें मुख्यतः अमीषा की शिक्षा को लेकर मतभेद शामिल थे। अमीषा नर्स बनना चाहती थी और इसके लिए उसके परिवार ने उसे झारखंड के जमशेदपुर स्थित गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में दाखिला दिलवाया था। हालांकि, आशीष और उसके ससुराल वाले उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने को तैयार नहीं थे, जिससे उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। एक दिन पति ने बताया कति मायके वालों को बताया गया कि वह किसी अन्य प्रेमी के साथ भाग गई है। मायके वालों को इस पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस पर दबाव डाला। जब पति से सख्ती की गई, तो उसकी कहानी झूठी साबित हुई। सच्चाई इतनी भयावह थी कि सुनकर रूह कांप जाए। उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शौचालय की टंकी में डाल दिया। इसके बाद उसने शव को मिट्टी और भूसे से ढककर सीमेंट की परत चढ़ा दी, ताकि दुर्गंध न आए। पुलिस ने बीती रात मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव पहुंचकर तीन दिन पहले शौचालय की टंकी में दबाए गए शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

हाल ही में,  मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में अमीषा अपने मायके गई थी और 4 मार्च 2025 को वापस अपने पति आशीष के साथ ससुराल लौटी थी। इसके कुछ दिन बाद, आशीष ने अपने ससुराल वालों को फोन कर बताया कि अमीषा किसी अन्य लड़के के साथ भाग गई है। जब अमीषा का कोई पता नहीं चला, तो उसके परिवार ने असरगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शक के आधार पर आशीष को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान, आशीष ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसका शव शौचालय की टंकी में छिपा दिया था।

पुलिस ने 10 मार्च 2025 को सजुआ गांव स्थित शौचालय की टंकी से अमीषा का शव निकाला। शव को मिट्टी, भूसा और सीमेंट से ढककर छिपाया गया था ताकि दुर्गंध न आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन जारी है।


Editor's Picks