Bihar News : मुंगेर में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, पुलिस ने महिला सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : मुंगेर में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुंगेर में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टी
पुलिस टीम पर हमला - फोटो : IMTIYAZ

MUNGER : जिले के कोतवाली थानान्तर्गत गुलजार पोखर में मंगलवार की अपराह्न बैंक से लोन लेने के बाद नहीं चुकाने के आरोपी नीलाम पत्र वाद के वारंटी मो. शब्बीर अहमद को पकड़ कर थाना ला रही थी। इस दरम्यान पुलिस से उलझते हुए परिजन व दुकानदारों ने हाथापाई कर पकड़ाए वारंटी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस बीच वहां हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस पदाधिकारी की सूचना पर एसपी के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। 

तत्पश्चात पुलिस गिरफ्त से छुड़ाए गए आरोपी को पुलिस ने दुबारा गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस से हाथापाई करने वालों की वीडियोग्राफी से पहचान करते हुए महिला सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कोतवाली थाना के पुअनि हरिकिशोर प्रसाद यादव के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस से हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 6 नामजद सहित 25-30 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। 

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वारंटी के अलावा गिरफ्तार अन्य 6 लोगों में गुलजार पोखर निवासी मो. इमरान, मो. हसनैन, मो.एहतेशाम , मो.आमीर, मो.आलमगीर तथा शाहीना प्रवीण शामिल हैं। इस मामले में सदर एसपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि नीलाम पत्र वाद के वारंटी को पकड़ने गई कोतवाली थाना की पुलिस से उलझते हुए कुछ लोगों पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपी को छुड़ा लिया था। 

इस संबंध में पुलिस से हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छुड़ाए आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो भी इस मामले में आरोपी होंगे उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट