Bihar News : मुजफ्फरपुर में तीन मंजिले मकान में लगी भीषण आग, बेटी की शादी के लिए रखे 9 लाख रूपये सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख
Bihar News : मुजफ्फरपुर में तीन मंजिले मकान में भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस अगलगी से बेटी की शादी के लिए रखे रूपये भी जल गए......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में स्थित एक तिनमंजिले मकान के ऊपर वाले फ्लोर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और पूरा घर धू धू कर जलने लगा। अगलगी से भयभीत मकान में रह रहे लोग घर छोड़ कर सड़क पर भागे और मौके पर अफरा तफरी मच गया। स्थनीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन आग इतना भीषण था कि देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगलगी की घटना में बेटी की शादी के लिए रखे गए 9 लाख कैश सहित 15 लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गया है।.पीड़ित सबिता देवी ने बताया की आग लगने से बेटी की शादी के लिए रखे गए कैश और सभी सामान जल कर खाक हो गया है और करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वही मौके पर पहुंचे अग्नि शमन अनुमंडल पदाधिकारी राम निवास पांडे ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।.जिसे बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लगा है। आग की भयावहता को को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मंगाई गई थी। लेकिन डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट