Bihar Police: बिहार के ऐसे पुलिस कर्मियों होंगे बर्खास्त, विभाग ने तैयार किया लिस्ट, DIG ने इस कारण लिया फैसला
Bihar Police: बिहार पुलिस के द्वारा अब पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने सभी एसएसपी को निर्देश दे दिया है। पुलिसकर्मियों का लिस्ट तैयार हो गया है....पढ़िए आगे...

Bihar Police: बिहार पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है। पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार पुलिसकर्मियों के लिए कई आदेश जारी किए जा रहे हैं। अपराधियों के साथ साथ पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही थी तो ट्रांसफर के पहले केस को नहीं सौंपे थे वहीं अब एक बार फिर बड़े संख्या में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त भी किया जा सकता है। मामला मुजफ्फरपुर का है।
अब लापरवाही बर्दास्त नहीं
दरअसल, पुलिस सेवा में लापरवाही और गैरहाजिरी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिरहुत रेंज के अंतर्गत आने वाले चार जिलों में काफी समय से फरार चल रहे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। इन सभी को जल्द ही बर्खास्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों पर निलंबन के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीआईजी ने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चार महीने से लापता ASI की वजह से ठप है कई केसों की जांच
ताजा मामला सिवाईपट्टी थाना का है। जहां तैनात एएसआई रामप्रवेश प्रसाद करीब चार महीने से बिना किसी सूचना के गायब हैं। उनके पास तीन दर्जन से अधिक केसों की जांच की जिम्मेदारी थी। उनके गैरहाजिर रहने से पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। पीड़ितों द्वारा शिकायत मिलने के बाद डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लिया और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
फ्लैट का ताला तुड़वाने की तैयारी, होगी वीडियोग्राफी
थाने की ओर से बताया गया है कि एएसआई की अनुपस्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उनके फ्लैट का ताला तोड़वाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस दौरान केस से जुड़ी सभी फाइलें और दस्तावेज बरामद किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। केसों की जिम्मेदारी किसी अन्य अधिकारी को स्थानांतरित की जाएगी ताकि जांच में देरी न हो।
फरार हैं कई पुलिसकर्मी
सूत्रों की मानें तो तिरहुत रेंज के अन्य जिलों में भी कई पुलिसकर्मी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इस पर डीआईजी ने सभी संबंधित एसएसपी को निर्देश दिया है कि फरार कर्मियों की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। इन निर्देशों के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। अब यह तय है कि सेवा से लंबे समय तक गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब निलंबन के बाद सीधी बर्खास्तगी झेलनी होगी। विभागीय कार्यवाही भी तेज कर दी गई है।