LATEST NEWS

BIHAR TEACHER NEWS - news4nation के ख़बर के बाद डीईओ ने दो शिक्षकों को किया निलंबित, डीएम ने दिए थे जांच के आदेश

BIHAR TEACHER NEWS - news4nation के ख़बर के बाद डीईओ ने दो शिक्षकों को किया निलंबित, डीएम ने दिए थे जांच के आदेश
दो शिक्षकों को किया निलंबित- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR - मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के एक स्कूल का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला हेड मास्टर और एक शिक्षक के द्वारा स्कूल के सरकारी राशि के किए गए घोटाले के बंदर वाट को लेकर तूतू मैं मैं करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस खबर को news 4, nation ने बड़ी प्रमुखता के साथ  चलाया था वही खबर चलने के एक हफ्ते के अंदर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई और मामले में दोषी पाए जाने के बाद अब दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है

 बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र मीनापुर अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय नेकनामा के दो शिक्षको को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही कीभी अनुशंसा की गई है।  इस विद्यालय के प्रखंड शिक्षक कुमारी रंजू तथा श्री पप्पू कुमार पर ₹5000 का लेनदेन करने,बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज करने, मध्याह् भोजन की राशि का गवन करने, विद्यालय संचालन सही ढंग से नहीं करने, शिक्षकों के बीच गुटबाजी करने संबंधी मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा  द्वारा किया गया तथा आरोप सही पाया गया। 

विदित हो कि दोनों प्रखंड शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत मामला प्रकाश में आया तथा उसकी जांच कराई गई। यद्यपि उक्त दोनों शिक्षकों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनापुर द्वारा कारण पृच्छा भी की गई किंतु कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है।  वहीं मामले की जांच के बाद उनके कृत्य को अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं करना तथा शिक्षक आचरण संहिता के विपरीत माना गया है। जांचोपरांत वायरल वीडियो को सत्य पाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति प्रोन्नति एवं स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली) 2020 की कंडिका/ नियम 18 के अनुसार दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

दोनों प्रखंड शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई मीनापुर द्वारा निर्गत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र मीनापुर निर्धारित किया गया है जहां से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर उक्त दोनों शिक्षकों को नियमानुकूल जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। दोनों शिक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र "क" अलग से गठित किया जा रहा है।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks