Amrit Bharat Express: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सादे समारोह में होगा अमृत भारत का स्वागत, तैयारी पूरी
Amrit Bharat Express:अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जो आज से सहरसा से होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और फिर वहां से लोकमान्य तिलक टर्मिनस , मुंबई के लिए रवाना होगी।

Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, जहां से वे बिहार को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन्हीं सौगातों में एक है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जो आज से सहरसा से होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और फिर वहां से लोकमान्य तिलक टर्मिनस , मुंबई के लिए रवाना होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी की जनसभा से इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के मद्देनज़र यह सभा सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी, फिर भी इसमें शामिल घोषणाएं विकास की दिशा में बड़े कदम मानी जा रही हैं।
यह ट्रेन सहरसा से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। अनुमान है कि यह ट्रेन शाम 4:10 बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत करने की योजना बनाई गई है। इस मौके पर बीजेपी के कई शीर्ष नेता भी उपस्थित रहेंगे। स्वागत समारोह को लेकर स्टेशन परिसर को सजाया जा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी की गई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी की टीम लगातार स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर रही है ताकि कोई कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्टेशन परिसर के भीतर और बाहर अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा