Bihar News - बंगाल से लड़कियों को बुलाकर उनसे 'कंप्रोमाइज' करने के बना रहा था दबाव, युवतियों ने किया हंगामा तो हरकत में आई पुलिस

Bihar News - इंवेंट कार्यक्रम के लिए बंगाल से लड़कियों से उनसे कंप्रोमाइज करने के लिए युवक बना रहा था। जिसके बाद युवतियों ने उसकी पिटाई कर दी।

Bihar News - बंगाल से लड़कियों को बुलाकर उनसे 'कंप्रोमाइज' क

Muzaffarpur – शहर में उस समय लोग हैरान हो गए. जब चार युवतियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। इस दौरान जो वजह सामने आई, उससे लोग हैरान हो गए। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद आरोपित युवक को हिरासत में लिया। फिलहाल नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील धर्मशाला चौक इलाके से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि मामला एक इवेंट से जुड़ा है, जहां बुकिंग के अनुसार नहीं बल्कि किसी अन्य स्थान पर जबरन ले जाए जाने को लेकर लड़कियों ने विरोध जताया। कोलकाता से इवेंट में काम करने के लिए आई इन लड़कियों का आरोप है कि रामदयालु नगर से आए एक 'दबंग आयोजक' ने उन्हें जबरदस्ती अपने साथ चलने को कहा। जब उन्होंने मना किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। लड़कियों ने ये भी आरोप लगाया कि आयोजक उन पर 'कंप्रोमाइज' करने का दबाव बना रहा था। यानि, आयोजक उनसे गलत काम करने के लिए कह रहा था।जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आयोजक द्वारा उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। 

घटना के विरोध में लड़कियां स्टेशन रोड पर इकट्ठा हो गईं और आरोपित आयोजक की जमकर पिटाई की। यह दृश्य देख मौके पर अफरातफरी मच गई।  वहीं सड़क पर युवक को  पिटते देख   लोगों को लगा कि उसने लड़कियों से कुछ गलत हरकत की होगी। जिसके बाद उसे पिटा जा रहा है। हालांकि, थाना पहुंचने के बाद मामले का पता चला कि लेन-देन के विवाद में मारपीट हुई है। 

Nsmch

फिलहाल, पुलिस ने आयोजक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असल में क्या हुआ था? पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच क्या है?