Bihar Crime - पैसे जमा करने जा रहे बंधन बैंक के कर्मचारियों से अपराधियों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के सगहरी रेलवे गुमटी के समीप बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारियों से एक लाख तीस हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है ।

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मचारियों से एक लाख तीस हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है । जिसके बाद इलाके में हड़कंप गया । वहीं मामले की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के सगहरी रेलवे गुमटी के समीप का है। जहां बंधन बैंक के कर्मचारी सनोज कुमार मुसहरी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव से पैसे का कलेक्शन कर मनियारी थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक के शाखा में पैसे जमा कराने जा रहे थे तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने सगहरी रेलवे गुमटी के समीप पैसे का कलेक्शन कर पैसे जमा करने जा रहे बंधन बैंक के कर्मचारी सनोज कुमार को हथियार दिखाकर उनसे कलेक्शन किए गए एक लाख तीस हजार रुपए लुट लिया और मौके से फरार हो गया ।
जिसके बाद बंधन बैंक के कर्मचारी सनोज कुमार के द्वारा पूरे मामले की सूचना मुसहरी थाना की पुलिस को दी गई । वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है
इस घटना को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया की मुसहरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट करने का मामला संज्ञान में आया है ।फिलहाल पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट