muzaffarpur - राष्ट्रगान के अपमान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर और उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश के खिलाफ मुज़फ्फरपुर के एसीजीएम पश्चिमी के अदालत में अधिवक्ता सूरज कुमार ने परिवाद दायर किया गया है। मामले में 28 मार्च को सुनवाई होनी है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें पटना में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम खिलाड़ी और अधिकारी खड़े थे । राष्ट्रगान गाया जा रहा था कि इसी बीच मुख्यमंत्री पत्रकारों और अधिकारियों का अभिवादन करने लगे और बगल में खड़े वरीय अधिकारी को इशारा करने लगे ।इसे राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए मुज़फ्फरपुर के अधिवक्ता सूरज कुमार ने बीएनएस की धारा 352 और् 298 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है । अदालत ने 28 मार्च को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है ।
विधानसभा में खूब हुआ हंगामा
मामले में विपक्ष ने आज विधानसभा में खूब हंगामा किया। तेजस्वी यादव ने सीएम की इस्तीफे की मांग की। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से विधान परिषद में माफी मांगने के लिए कहा।
report - mani bhushan sharma