बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

Bihar vidhansabha chunav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे,

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर पहुंच

Bihar vidhansabha chunav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उनके चुनावी अभियान का हिस्सा है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लगातार सभी पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जा रहा है वादों की झड़ी लगाई जा रही है एक के बाद एक वादे किए जा रहे हैं लेकिन जनता का इस बार के चुनाव में क्या मुद्दा होगा मतदाता इस बार किस आधार पर अपने मत का प्रयोग करेंगे ये तो 6 नवंबर को ही पता चलेगा फिलहाल चुनाव प्रचार इन दिनों जोरो पर है 


अब विधानसभा चुनाव से पूर्व यानी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे आपको बता दे की ये वही बरूराज विधानसभा क्षेत्र का मोतीपुर है जहां का चीनी मिल एक दशक से बंद है और मुजफ्फरपुर में हुए अपने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चीनी मिल को चालू करने की बात कही थी तब से विपक्ष चीनी मिल चालू नहीं किए जाने की बात को कह कर सता पक्ष को घेरने का काम कर रही है लेकिन अब एक बार फिर उसी चीनी मिल वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा होना है जिसके बाद स्थानीय लोगों में एक आस जगी है की शायद इस बार चीनी मिल को लेकर प्रधानमंत्री कोई बड़ा घोषणा कर दे 



फिलहाल 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा को लेकर तैयारी जोरो पर है जनसभा स्थल के समीप तीन हैलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की जा रही है जर्मन पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल के हिसाब से तमाम तरह की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है 


वहीं कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायेजा ले रहे अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत ने बताया की 30 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में आगमन होना है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहद तमाम तरह के तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के समीप ही तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं


रिपोर्ट. मणिभूषण  शर्मा