वाह रे बिहार का प्रशासन! सोशल मीडिया पर 'दबंगई' का नशा, पुलिस के साथ हथकड़ी बंधे कैदी ने लगाए ठूमके! मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान दो युवकों का हथियार के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ है।

Bihar Viral News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस और समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक तरफ जहां युवाओं का हाथ में पिस्तौल लेकर डांस करना, तो दूसरी ओर हथकड़ी पहनकर रील्स बनाना, यह दर्शाता है कि अब सोशल मीडिया पर ‘लाइक्स’ के लिए कानून की मर्यादाएं तोड़ने का चलन तेज हो गया है।
हथियार के साथ डांस: शादी समारोह में उड़ा कानून का मजाक
घटना 11 मई की बताई जा रही है, जब मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव में राजकिशोर राय के यहां शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक हाथ में पिस्तौल लेकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।हालांकि वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मनियारी थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह घटना गंभीर है। कानून के खिलाफ है। वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है और साक्ष्य मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।”
कैदी की तरह हथकड़ी पहनकर डांस: नया अपराध ट्रेंड?
दूसरा वीडियो और भी चौंकाने वाला है। इसमें एक युवक पुलिस की उपस्थिति में हथकड़ी पहने हुए डांस कर रहा है। यह वीडियो भी उसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। अब यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति वास्तविक कैदी है या महज़ एक 'रील' बना रहा था, लेकिन यह ट्रेंड युवाओं के सोचने के तरीके पर गंभीर सवाल उठाता है।
सोशल मीडिया पर 'दबंगई' का नशा
आजकल युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर दबंगई, स्टाइल और रील्स की सनक कुछ इस कदर हावी हो गई है कि वे पुलिस, हथियार और अपराध को ग्लैमराइज करने लगे हैं।गन कल्चर को फैशन बना दिया गया है।हथकड़ी पहनना अब एक ट्रेंड और स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है।वीडियो के व्यूज, लाइक्स और फॉलोअर्स की लालच में कानून तोड़ा जा रहा है।यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत आर्म्स एक्ट और आपराधिक कृत्य माना जाएगा।
पुलिस की चेतावनी: “यह अपराध है, मजाक नहीं”
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इस ट्रेंड पर चिंता जताते हुए कहा युवा वर्ग सिर्फ लाइक्स के लिए खुद को अपराधी की तरह पेश कर रहा है। यह सिर्फ एक रील नहीं, गंभीर अपराध है। इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।समाज और पुलिस दोनों को मिलकर इस ट्रेंड के खिलाफ काम करना होगा। युवाओं को जागरूक करना जरूरी है, ताकि वे जानें कि इस ट्रेंड से उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है