Bihar News : प्रेमिका की शादी तय होने भड़क गया प्रेमी, फ़िल्मी स्टाइल में हथियार लेकर निकला परिजनों को धमकाने, लेकिन बीच रास्ते में जो हुआ....

Bihar News : बिहार में एक प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर प्रेमी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा गया. वह अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर निकल गया.....लेकिन

Bihar News : प्रेमिका की शादी तय होने भड़क गया प्रेमी, फ़िल्मी
प्रेमिका की शादी से भड़का प्रेमी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक युवक प्रेमिका की शादी कही और तय किए जाने से नाराज होने के बाद अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार लेकर प्रेमिका और उसके परिजन को धमकाने जा रहा था। लेकिन खुद अपने सहयोगियों के साथ हवालात पहुंच गया। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव का है जहाँ सरस्वती पूजा को लेकर कल सिवाईपट्टी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। तभी थाना क्षेत्र के रघई गांव के समीप पुलिस को देख कर तीन युवक भागने लगे। जिसके बाद भाग रहे युवक को देख पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को दबोच लिया। जिसके बाद तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्टल एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। वहीँ तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

जब गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि भोला कुमार जो सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव का निवासी है। उसका मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन अब उस युवती की शादी परिजनों द्वारा कही और तय कर दिया गया है। इसी बात से नाराज भोला कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ हथियार लेकर युवती के घर पर दबदबा बनाने जा रहा था।  लेकिन उससे पहले खुद अपने अन्य सहयोगियों के साथ हवालात पहुंच गया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि कल सरस्वती पूजा को लेकर सिवाईपट्टी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी बीच पुलिस को देखकर तीन युवक भागने लगे। जिसके बाद पुलिस को भाग रहे युवक पर संदेह हुआ और पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड़ा। जब पुलिस ने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया। 

वही जब इनके पास से बरामद मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि किसी एक व्यक्ति से लगातार उनकी बात हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उस मोबाइल नंबर पर अनुसंधान शुरू किया तो पता चला कि पकड़े गए युवक भोला कुमार जो मूल रूप से सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसका मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन परिजनों के द्वारा उस युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। जिससे नाराज होकर भोला कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ प्रेमिका के घर पर दबदबा बनाने के लिए जा रहा था। लेकिन उस से पूर्व ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

Nsmch
NIHER

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट