MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मोहब्बतपुर पंचायत में महज एक टीका नहीं लाने पर मंडप में युवती ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने बारातियों को बंधक बना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बाराती बिना शादी के वापस हो गए। बता दें कि यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के मोहब्बतपुर पंचायत के बंदी गांव का है। जहां के निवासी मोहन राम के दरवाजे पर उनकी बेटी की बारात वैशाली जिले के लालगंज से पहुंची थी। बारात दरवाजे पर पहुंची फिर जयमाला हुआ। जयमाला के बाद बारातियों ने खाना खाया और लड़का विनोद राम मंडप पर शादी करने के लिए पहुंचा।
लेकिन शादी के दौरान मंडप पर युवती को पता चला कि उसके ससुराल वालों द्वारा टीका नहीं लाया गया है। जिसके बाद युवती ने शादी करने से मना कर दिया और फिर यहां से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा। जैसे ही युवती ने शादी से इनकार किया। फिर क्या था युवती के परिजनों ने बारातियों को बंधक बना लिया और शादी को रोक दिया गया। हालांकि इसकी भनक जब स्थानीय प्रतिनिधि को लगी तो स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा मामले में हस्तक्षेप किया गया और पूरे मामले से देवरिया थाने की पुलिस को अवगत कराया गया।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही देवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिल कर पहल की। जिसके बाद आज अहले सुबह बारातियों को मुक्त किया गया और बाराती बिना शादी किए हुए ही बाराती वापस लेकर चले गए। पूरे मामले को लेकर देवरिया थाना अध्यक्ष राम विनय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था की युवक के द्वारा लड़की के लिए टीका नहीं लाया गया। जिस कारण युवती ने शादी करने से मना कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रतिनिधियों के पहल के बाद बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए हैं। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय प्रतिनिधि और पुलिस ने युवती को लाख समझाने की कोशिश की। लेकिन युवती शादी के लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद बाराती बैरंग वापस हो गई।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट