Traffic Challan: मुजफ्फरपुर में खड़ी थी गाड़ी, छपरा में कट गया चालान, मैसेज आते ही वाहन मालिक के उड़े होश

Traffic Challan: मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक चालान का अजीबो-गरीब मामला सामने आया।मुजफ्फरपुर जिले में खड़ी गाड़ी का 3 हजार रुपये का चालान छपरा में काट दिया गया।...

Traffic Challan
वाहन मालिक के उड़े होश- फोटो : Reporter

Traffic Challan:  सोचिए आपकी गाड़ी घर पर खड़ी हो और उसी समय उसका चालान किसी दूसरे जिले में कट जाए — तो क्या होगा? जाहिर है, होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही कुछ हुआ मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव निवासी अमरनाथ कुमार सिंह के साथ।

अमरनाथ कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को करीब दोपहर 12:45 बजे वे अपने बोलेरो वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06PB 6291) से स्कूल से लौटकर सीधे अपने घर पहुंचे और वाहन को दरवाजे पर खड़ा कर दिया। थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बोलेरो गाड़ी का चालान छपरा जिले के ज्योति सिनेमा रोड, दर्शन नगर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चलते ₹3000 का काटा गया है।

मैसेज पढ़ते ही अमरनाथ दंग रह गए। उन्होंने तुरंत अपने घर के बाहर लगे डेट एंड टाइम स्टैम्प वाले सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी की तस्वीर निकाली, जिसमें स्पष्ट दिख रहा था कि उस वक्त गाड़ी उनके घर पर ही खड़ी थी। इसके बाद वे छपरा के डीटीओ कार्यालय से संपर्क में आए, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

Nsmch

गाड़ी का नंबर इस्तेमाल कर रहा है कोई और?

अमरनाथ कुमार सिंह का कहना है कि चालान में जिस वाहन की फोटो है, वह उनकी बोलेरो गाड़ी से मेल नहीं खाती। उन्हें शक है कि किसी ने जानबूझकर ट्रैफिक नियमों से बचने के लिए उनके गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल अपने वाहन पर किया है।

अब उन्हें आशंका है कि उनके नंबर का गलत उपयोग किसी बड़ी घटना के लिए भी किया जा सकता है, और उसका आरोप उन पर आ सकता है। इसी चिंता को लेकर उन्होंने मनियारी थाना, ट्रैफिक डीएसपी और ग्रामीण एसपी विद्या सागर को एक आवेदन सौंपा है।

क्या कहता है मामला?

गाड़ी मालिक: अमरनाथ कुमार सिंह

रजिस्ट्रेशन नंबर: BR 06PB 6291

चालान स्थान: ज्योति सिनेमा रोड, दर्शन नगर (छपरा)

चालान राशि: ₹3000

समय: 16 अप्रैल, दोपहर 12:45 बजे के आसपास

उस समय गाड़ी: मालिक के घर पर CCTV फुटेज में दिख रही है

अमरनाथ कुमार सिंह ने प्रशासन से मामले की जांच कर नकली नंबर प्लेट या फर्जी गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि जब तक सच्चाई सामने न आ जाए, तब तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks