Bihar News : मुजफ्फरपुर के गांव में भटक कर आया हिरण, लोगों के पकड़ने से हुई मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
Bihar News : मुजफ्फरपुर के एक गाँव में गंडक नदी के रास्ते भटक कर एक हिरण आ गया, जिसे दौड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों के पकड़ में आने से हिरण की मौत हो गयी. जिसकी जांच में वन विभाग की टीम जुटी हुई है...पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : चंपारण के जंगलों से भटक गंडक नदी के रास्ते मुजफ्फरपुर के एक गांव में हिरण पहुंच गया। जब उस हिरण पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों के बीच वह हिरण कोतूहल का विषय बन गया। जिसके बाद लोगो ने उस हिरण को पकड़ लिया। लेकिन लोगों के पकड़ने के कुछ देर बाद भटके उस हिरण की मौत हो गई। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत हिरण को अपने कब्जे में ले लिया।
वही मामले को लेकर स्थानीय लोगों की माने तो चंपारण के जंगलों से भटकता हुआ एक हिरण गंडक नदी के रास्ते होते हुए मुजफ्फरपुर के एक गांव में कुत्ते के द्वारा पीछा किया जा रहा हिरण प्रवेश कर गया। जहां लोगों ने उस हिरण को घेर कर पकड़ लिया। लेकिन लोगों द्वारा पकड़े गए उस हिरण की कुछ देर बाद ही मौत हो गई है। बता दें की दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के रतनपुर डीही गांव का है, जहाँ लोगो की नजर कुत्ते के द्वारा पीछा किया जा रहा एक हिरण पर पड़ी।.जिसके बाद लोगों के नजर जब भाग रहे हिरण पर परी तो कुत्ते को भगाकर लोगों ने हिरण को पकड़ लिया।.जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक उस हिरण की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद बाद वन विभाग की टीम मृत हिरण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग के कार्यालय में लेकर पहुंची. और फिर उस मृत हिरण का पोस्टमार्टम किया गया। पूरे मामले को लेकर वन विभाग के डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि एक हिरण जिले के सरैया प्रखंड इलाके में पहुंच गया था। जिसे लोगो ने पकड़ लिया था। यह ऐसा जानवर है कि ज्यादा लोगो को देख कर डर गया होगा और उसी डर के कारण उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट