द्वापरकलीन उल्लार्क सूर्य मंदिर में उमड़ी सूर्य उपासना के लिए आस्था का जनसैलाब, लाखों छठ व्रतियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य
Patna:- पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार प्रखंड के उल्लारधाम स्थित द्वापरकालीन पौराणिक बारह सूर्य आर्क स्थिलियों में से एक ओलार्क सूर्य में अटूट आस्था और विश्वास का महान प्रकृति पर्व महानुष्ठान कार्तिक छठपूजा के लिए लाखों श्रद्धालु छठ व्रतियों जनसैलाब उमड़ पड़ी।

ऐतिहासिक तालाब में लाखों श्रद्धालु भक्तों ने स्नान कर अस्ताचलगामी डूबते सूर्य की पहली अर्घ्य दिया। इसके बाद भगवान भास्कर की गर्भ गृह में जाकर भगवान भास्कर की जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिया।
जानकारी के अनुसार उल्लार सूर्य मंदिर महंथ बाबा अवध बिहारी दास ने बताया कि ऐसी मान्यता है उल्लारधाम स्थित द्वापरकालीन पौराणिक सूर्य मंदिर की स्थापना भगवान श्रीकृष्ण जामवंती पुत्र राजा शान्ब को गर्ग ऋषि के श्राप से पूरे शरीर में कुष्ठ व्याधि हो गई थी। जिससे मुक्ति पाने और निरोगी हेतु गर्ग ऋषि द्वारा बताए क्षमा याचना के बाद उपाय के अनुसार बाहर विभिन्न जगहों पर सूर्य मंदिर की निर्माण कर सूर्य उपासना करने की सुझाव दिया था। जिसके बाद राजा शान्ब ने देश के विभिन्न जगहों पर बारह अर्क स्थलों पर सूर्य मंदिर और तालाब की निर्माण कर सूर्य उपासना किया था।

उसी बारह सूर्य पीठों कोणार्क, लोलार्क, पंडारक, देवार्क में से एक ओलर्क सूर्य मंदिर जोकि अब उल्लारधाम सूर्य मंदिर के नाम से विश्व विख्यात है। यहां की ऐसी मान्यता है जोभी श्रद्धालु भक्त अपने मन में अटूट श्रद्धा और विश्वाश के साथ संतान प्राप्ति, सुख समृद्धि, निरोगी हेतु अपने सभी मनोवांक्षित मनोकामनाएं पूर्ण हेतु यहां आकर छठ पूजा करते उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
वहीं दूसरी तरफ यहां छठ पूजा के जुटे वाले लाखों श्रद्धालु छठ व्रतियों के जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ छठ व्रतियों के लिए सुविधाओं के लिए तालाब की बेरिकेटिंग, किसी भी आप्त स्थिति से निपटने के लिए दो वोट के साथ SDRF की टीम मौजूद रहने के साथ कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, पीने के लिए स्वच्छ पानी,मेडिकल टीम,समेत सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पालीगंज SDM गरिमा लोहिया, डीएसपी- राजीव चंद्र सिंह, डीएसपी -2संतोष शर्मा समेत अनुमंडल प्रशाशन की बड़े पैमाने पदाधिकारी मौजूद रहे।
Reported by -Amlesh kumar Patna