Bihar Teacher News: ACS सिद्दार्थ का एक्शन, नप गए हेडमास्टर साहब, विद्यालय निरीक्षण के दौरान मिली थी गड़बड़ी

Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर के कटरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्पूरी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Bihar Teacher News: ACS सिद्दार्थ  का एक्शन, नप  गए हेडमास्ट
विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया- फोटो : SOCIAL MEDIA

Muzafferpur: मुजफ्फरपुर के कटरा में तबक्कलपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्पूरी कुमार पर गाज गिरी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकरी ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओं के विरूद्ध उनकी भौतिक उपस्थिति कम है तथा पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक शैक्षणिक कार्य नहीं कर गप-शप कर रहें थे।

सरकारी राशि के गबन का है आरोप

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय पंजी का अवलोकन नहीं कराया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थिति दर्ज कर घर चले जाते है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज कर मध्याहन भोजन योजना के अन्तर्गत खद्यान्न की राशि एवं सरकारी राशि का गबन में सम्मलित हैं। 

विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि पूर्णतः ठप

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिए गए अपने प्रतिवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त ओरोपों और किए गए निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्पूरी कुमार  के द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि पूर्णतः ठप करते हुए सरकारी राशि का गबन एवं बच्चों के शिक्षा के अधिकार का घोर हनन किया जा रहा है। इससे अतिरिक्त इनके द्वारा अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता आदि का आरोप भी प्रथम दृष्टया प्रमाणित होता है।

Nsmch

डीईओ ने दिया निलंबन के आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्पूरी कुमार के निलंबन का आदेश दिया है। उन्होंने इसके लिए जारी किए गए पत्र में लिखा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक कर्पूरी कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया जाता है। 

Editor's Picks