Muzaffarpur police: पहले रील बनेगा फिर होगी ड्यूटी... अधिकारियों को चैलेंज करते ड्यूटी के दौरान वर्दी में पुलिसकर्मियों ने बनाया वीडियो, वायरल हुई

Muzaffarpur police: सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर में तैनात दो पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।...

 Policemen in uniform made a video
पहले रील बनेगा फिर होगी ड्यूटी... - फोटो : Reporter

Muzaffarpur police: आज के समय में सोशल मीडिया पर मौजूद अधिकतर लोगों को रील बनाने की आदत हो गई है। पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाते हुए नजर आए तो पुलिस हेडक्वार्टर ने कड़ा आदेश जारी कर दिया. लेकिन लगता है मुजफ्फरपुर पुलिस पर इसका कोई प्रभाव महीं पड़ा है तभी तो दो वर्दीधारियों ने एक वीडियो बना कर सोशल मीजिया पर पोस्ट कर दिया है। डिसमें साफ सुना जा सकता है कि..साहब हम बिहार के पुलिस है पहले रील बनेगा फिर होगा ड्यूटी अगर मौका मिलेगा तो देख लिया जायेगा थानेदार साहब हम दोनों पंद्रह बीस पर तो भारी पड़ेंगे...

सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर के बोचहा थाने के डायल 112 में तैनात दो पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी कहते हैं, "साहब, हम बिहार पुलिस हैं। पहले रील बनेगा, फिर ड्यूटी होगी। मौका मिला तो हम दोनों 15-20 लोगों पर भारी पड़ेंगे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्दी में रील न बनाने के आदेश पर सवाल उठ रहे हैं। मुख्यालय द्वारा कई बार आदेश जारी किए जाने के बावजूद, पुलिसकर्मी इस तरह के वीडियो बना रहे हैं।वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान राकेश और सचिन के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से डायल 112 में कार्यरत हैं।बोचहा थाना प्रभारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह घटना पुलिस विभाग में अनुशासन और नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े करती है।

Nsmch

बता दें बिहार में  ड्यूटी के दौरान वीडियो अथवा रिल्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई का नियाम है।  इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से दिशा-निर्देश जारी किया गया था। सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट बनाने पर आईटी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई हो सकती है। हाल के दिनों में लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि ड्यूटी के दौरान भी पुलिसकर्मियों के द्वारा रिल्स और वीडियो बनाने का काम किया जा रहा है। लोग पुलिसकर्मियों के द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो रिल्स पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस तरह के मामलों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताई। पुलिस अधीक्षक को ऐसे मामलों पर लगातार ध्यान रखने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए । कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो ड्यूटी के दौरान रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।पुलिस मैनुअल के अनुसार यदि कोई पुलिसकर्मी निलंबित नहीं है तो उसे 24 घंटे ड्यूटी में माना जाता है। ऐसे में यदि वह किसी भी तरह का वीडियो और रिल्स बनाकर डाल रहा है तो यह पुलिस मैनुअल के खिलाफ है। इस तरह के मामलों को लेकर कई जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की गई । पुलिसवालों को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोचिंग, लेक्चर, लाइव प्रसारण, चैट, वेबिनार में भाग लेने से पहले वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। ऐसी कोई जानकारी भी साझा नहीं की जा सकेगी, जो विभागीय नियुक्ति के कारण हासिल हुई हो। ऐसी जानकारी तभी साझा की जा सकेगी, जब संबंधित अफसर कर्मचारी इस कार्य के लिए अधिकृत हों। पुलिस की टैक्टिस, फील्ड क्राफ्ट, जांच में इस्तेमाल होने वाली तकनीक की जानकारी साझा करने पर भी रोक है। इसके वाबजूद मुजफ्फरपुर में डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों ने रील्स बनाया, अब देखना होगा विभाग कब तक कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा