Bihar Politics : किसान-मजदूर, युवा जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार, अग्निकांड पीड़ितों को की जल्द मुआवजा देने की मांग

Bihar Politics : मुजफ्फरपुर में आयोजित किसान-मजदूर, युवा जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजीत कुमार शामिल हुए. जहाँ उन्होंने अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : किसान-मजदूर, युवा जनसंवाद कार्यक्रम में शाम
अग्नि पीड़ितों को मुआवजा - फोटो : DHIRAJ

MUZAFFARPUR : बीते एक सप्ताह के अंदर कांटी क्षेत्र के कई गांवों में हुए भीषण अग्निकांड से कई किसानों का फसल जलकर राख हो गया है। वही जान माल का भी भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन वैसे सभी पीड़ितों के हुए नुकसान का मूल्यांकन कराकर शीध्र मुआवजा मुहैया कराए।  उक्त बातें मंगलवार को कांटी क्षेत्र के वीरपुर गांव में आयोजित किसान -- मजदूर , युवा जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व  पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा।  उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में चौतरफा अग्निकांड की घटनाएं घट रही है, जिसमें भारी संख्या में किसानों का फसल व जान माल का नुकसान हुआ है। पीड़ित  परिवार बेहद परेशान है, इसलिए जिला प्रशासन यथाशीघ्र प्रभावित परिवार का  हुए नुकसान का मूल्यांकन कराकर उन्हें तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराए।

उन्होंने क्षेत्र के चैनपुर - पड़री के किसान चंद्र भूषण सिंह, कोठियापुर दादर के किसान हरि नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, राजनंदन सिंह , बिंदेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, चुल्हाई सहनी, सुखारी सहनी, शंभू सिंह, नंदकिशोर सिंह एवं मुस्तफापुर के सोनेलाल शाह का मुख्य रूप से चर्चा करते हुए कहा की इन लोगों का लगभग 25 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया है। संपूर्ण परिवार इस घटना से सदमा में है। ऐसे में जिला प्रशासन इन किसानों के क्षति का प्राथमिकता के आधार पर मूल्यांकन करा कर इन्हें शीघ्र पर्याप्त मुआवजा मुहैया कराए। 

जन संवाद कार्यक्रम में कुमार के समक्ष स्थानीय किसानों ने बिजली विपत्र से हो रही परेशानी, सिंचाई की समस्या का समाधान कराने ,जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मती एवं पेयजल स्रोत की जर्जरता को दुरुस्त करने का मामला उठाया। मौके पर पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से बात कर लोगों के समक्ष स्थिति स्पष्ट किया। वहीं इन समस्याओं के निदान के लिए अपने स्तर से त्वरित प्रयास करने का भी लोगों को आश्वासन दिया। जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार शाही, सरपंच राम नगीना राय, गजाधर पटेल, वीरेंद्र शाही, बंटी शाही, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू शाही, टुन्नी शाही, जय बाबू ,उमेश राम, कार्तिक साहू,संजीव कुमार, राकेश कुमार,चंदन कुमार (वार्ड सदस्य) अजीत साहू, मनीष गुप्ता ,राहुल साहू, मुकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष गुप्ता, देवेंद्र पटेल, टिंकू पटेल, ऋतिक पटेल, अभिषेक पटेल, विकास गुप्ता, जितेंद्र शाही  आदि ने अपना-अपना विचार रखा।

Nsmch

धीरज की रिपोर्ट