Bihar Politics : पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने नीतीश सरकार पर किया हमला, कहा बिहार में मंगलराज नहीं गुंडाराज है, शराब माफियाओं से है पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत

Bihar Politics : पूर्व मंत्री इस्रायल मंसूरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. दुष्कर्म पीडिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा की राज्य में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है......पढ़िए आगे

Bihar Politics : पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने नीतीश सरकार प
मितीश सरकार पर हमला - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद विधायक इजरायल मंसूरी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा की सरकार का पुलिस प्रशासन पर से इकबाल समाप्त हो चुका है बिहार में गुंडाराज और आतंक का राज चल रहा है। बता दे की बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर हैवानियत की हद पार कर दी। जिसके बाद 10 वर्षीय बच्ची मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जिसके बाद आज राजद का एक प्रतिनिधीमंडल पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी प्राप्त की। 

वही पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक इजरायल मंसूरी ने बिहार के एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है की आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला है। यह एक जघन्य अपराध है। एक तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। वहीँ दूसरे तरफ उसी बिहार में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ इस तरह का जघन्य अपराध हो जाता है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है। सरकार का पुलिस पर से इकबाल समाप्त हो चुका है। बिहार में गुंडाराज और आतंक का राज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सीमा पर जवान शहीद हो जाते हैं और यहां की सरकार को उसका पता तक नहीं होता है। यहां तक की श्रद्धांजलि सभा में भी लोग नहीं पहुंचते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस शराब माफियाओं और अपराधियों से मिली हुई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट