Bihar School News: कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने किया बड़ा खुलासा,नहीं मिलता भरपेट खाना, रसोइया करवाती है ये काम,और भी बहुत कुछ... सुनकर उड़ जाएंगे होश...
Bihar School News: कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं ने सभी को हिला कर रख दिया है।

Bihar School News: बिहार सरकार गरीब और असहाय बच्चों को निःशुल्क और समुचित शिक्षा देने के उद्देश्य से आवासीय छात्रावासों की व्यवस्था कर रही है। लेकिन सरकार की इस नेक योजना को कुछ स्कूल कर्मियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के तुलसी मोहनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से ऐसी ही एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। विद्यालय की सारी व्यवस्था—रहने, खाने और पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाती है, ताकि सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को शिक्षा का अधिकार मिल सके।
लेकिन हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल की वार्डन और रसोइया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं दिया जाता, और खाने के बाद बर्तन भी खुद से धुलवाए जाते हैं। रसोइया द्वारा उनसे पैर दबवाने तक का आरोप लगाया गया है। अगर छात्राएं इन कामों से इंकार कर देती हैं, तो उन्हें बासी खाना दिया जाता है।
जैसे ही इस शोषण की सूचना छात्राओं के परिजनों को मिली, वे विद्यालय पहुंचकर विरोध और हंगामा करने लगे। परिजनों ने भी विद्यालय प्रबंधन और रसोइया पर सुविधाओं के दुरुपयोग और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप लगाए।
यह मामला सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर करता है, जहां गरीब और असहाय बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ खुद विद्यालय कर्मी उठा रहे हैं।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा