Muzaffarpur News: '50 लाख रुपये दो',नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब रेलवे से हर्जाना!
Muzaffarpur News: रेलवे की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति अपने सास-ससुर के साथ महांकुंभ में नहीं जा पाया.पीड़ित ने उपभोक्ता आयोग में रेलवे के खिलाफ 50 लाख रुपयों के मुआवजा का दावा ठोक दिया है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट क्षेत्र के निवासीराजन झा ने 27 जनवरी 2025 को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपने सास-ससुर के साथ यात्रा की योजना बनाई थी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में थर्ड एसी कोच में टिकट बुक किया था। जब वे स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि जिस बोगी में उनकी सीट थी, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। इसके कारण वे ट्रेन में चढ़ नहीं सके और महाकुंभ स्नान से वंचित रह गए।
राजन झा ने इस मामले की शिकायत रेलवे प्रशासन से की, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रेलवे कर्मचारियों ने उनकी मदद नहीं की और अंततः ट्रेन बिना उन्हें लिए रवाना हो गई। यह घटना न केवल राजन झा और उनके परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर को चूकने का कारण बनी, बल्कि इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान भी हुआ।
इस घटना के बाद राजन झा ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से मुजफ्फरपुर उपभोक्ता आयोग में रेलवे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है,यह दावा करते हुए कि रेलवे की लापरवाही ने उन्हें एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर से वंचित कर दिया। उपभोक्ता आयोग ने इस मामले में रेलवे अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
उपभोक्ता आयोग ने सभी संबंधित पक्षों को अगली सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है, जो 9 जुलाई 2025 को होगी। इस मामले में यह स्पष्ट किया गया है कि रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा कराई जाए, लेकिन वह इसमें विफल रहा।
राजन झा को रेलवे की लापरवाही के कारण 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलने की संभावना है। इसके साथ हीं रेलवे के दायित्वों को लेकर सचेष्ट रहने की चेतावनी भी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा