LATEST NEWS

Bihar News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, कोर्ट में चल रहा था तलाक का मामला

Bihar News : मुजफ्फरपुर में फांसी के फंदे से लटका विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. विवाहिता अपने पति को छोड़ कर मायके में रह रही थी.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, कोर्ट में चल रहा था तलाक का मामला
विवाहिता का शव बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : अपने अंतरजातीय प्रेमी के लिए अपने पति को छोड़ 5 वर्षीय पुत्री को लेकर अपने मायके में रहकर महिला प्रेमी के साथ प्रेम लीला रचाती थी। अब संदिग्ध परिस्थिति में महिला का अपने ही घर में लगे फंदे से लटका हुआ शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। वही इस घटना के बाद पूरे मामले की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा हत्था ओपी के थाने की पुलिस को दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर हत्था थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि मृतका मनीषा कुमारी की शादी कई वर्ष पूर्व हुई थी और 5 वर्ष की एक पुत्री भी है। वह अपने पति का घर छोड़ अपने 5 वर्षीय बच्ची का लेकर अपने मायके हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली वार्ड संख्या 9 में रहती थी। जिसके बाद आज उस महिला का शव उसी के घर में लगे फंदे से संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ मिला। 

सूत्रों की माने तो महिला का एक अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण वह अपने पति और ससुराल को छोड़ अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके में ही रहती थी और इसी प्रेम प्रसंग के कारण पहले पति से कोर्ट में तलाक को लेकर मामला भी चल रहा था। लेकिन इसी बीच आज मृतक महिला मनीषा कुमारी का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है की अंतरजातीय प्रेम प्रसंग करना महिला को महंगा पड़ गया है। जिसके कारण महिला की हत्या हुई है। 

वहीं पूरे मामले को लेकर हत्था थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली वार्ड संख्या 9 में रहने वाली मनीषा कुमारी का शव उसके ही घर में लगे फंदे से लटका हुआ मिला है। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks