Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों का अनोखा कारनामा देखकर हैरान रह गयी पुलिस, ट्रक में बने तहखाने से लाखों का विदेशी शराब किया बरामद, दो को गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए एक ट्रक के केबिन के अंदर बने तहखाना से लाखों रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के देवरिया बड़ा दाऊद पथ का है। जहाँ से उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप पहुंची है।
वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच एक ट्रक को जांच के लिए रोका और जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के केबिन के अंदर बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया। जिसके बाद मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। वही मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पारू थाना क्षेत्र से एक ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमें केबिन के अंदर बने तहखाना से विदेशी शराब को बरामद किया गया है।
वही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान उतर प्रदेश के इटावा के रहने वाले संजय कुमार और अभिषेक सक्सेना के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट