Bihar Crime News : बम के धमाके से दहला मुजफ्फरपुर, रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने एलआईसी एजेंट के घर पर किया बम विस्फोट, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एलआईसी एजेंट के घर पर बमबाजी कर दी. जिससे इलाके में हडकंप मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : 15 लाख रुपए बतौर रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने आज एलआईसी एजेंट के घर पर चढ़कर बमबारी कर दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दे की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव निवासी एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर की है।
बताया जा रहा है कि पूर्व से ही अपराधियों द्वारा एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी और अब रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराध कर्मियों ने एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर चढ़कर दो बम धमाके कर मौके से फरार हो गए। वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही फकुली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है।
वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव निवासी एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर बदमाशों के द्वारा दो ब्लास्ट किया गया है। हालांकि वह पटाखा है या फिर विस्फोटक। इसकी जांच मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व से ही बदमाशों के द्वारा एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से रंगदारी की मांग किए जाने की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट