Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के गाँव जाकर प्रेमी की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के गाँव में जाकर प्रेमी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के गाँव जाकर प्रे
प्रेमिका के गाँव में फायरिंग - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने प्रेमिका के गांव में पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए की गोलीबारी की। पुलिस ने पकड़ने के लिए जब घेराबंदी की तो पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। अब पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार कारतूस व अन्य सामान के साथ  गिरफ्तार किया है।  दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ कल सुजीत कुमार जो पूर्व में अहियापुर थाना में निजी चालक के तौर पर काम करता था। वह अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ अपने प्रेमिका के गांव में पहुंच गया और दहशत फैलाने के उद्देश्य गोलीबारी कर दी। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी। मोतीपुर थाना की पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। वहीं पुलिस से अपने आप को घिरता देख कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

गनीमत यह रहा की अपराधियों का पिस्टल कॉक हो गया और सैप का जवान बाल बाल बच गया। जिसके बाद कार में बैठे तीनों अपराधी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने भी पीछा कर तीनों अपराधियों को धर दबोचा। वही गिरफ्तार अपराधियों की जब पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई तो सुजीत कुमार के पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद किया गया। जिसके बाद जब पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछता शुरू की तो इनके निशानदेही पर एक और हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक राइफल और एक पिस्तौल बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार हथियार तस्कर ने बताया कि यह लोग पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं और अक्सर हमारे यहां से हथियार ले जाया करते थे।  

वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की कल सुजीत कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ एक कार में बैठ कर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रेमिका के यहां पहुंच दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की। वही अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी। गनीमत यह रही की अपराधियों का पिस्टल कॉक कर गया। जिसके कारण सैप  जवान की जान बच गई नहीं तो बड़ा घटना हो जाता। लेकिन पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कार में बैठे तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अपराधियों की जब तलाशी ली गई तो सुजीत कुमार के पास से एक विदेशी पिस्टल बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने जब तीनों गिरफ्तार अपराधी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो गिरफ्तार अपराधियों की निशान दही पर एक हथियार तस्कर को भी एक राइफल और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चारों अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट  

Editor's Picks