Bihar News : धर्म के नाम पर ढोंगी बाबाओं ने महिलाओं की आस्था से किया खिलवाड़, लाखों रुपए का आभूषण लेकर हुए फरार
Bihar News : धर्म के नाम पर ढोंगी बाबा ने एक बार फिर महिलाओं को चूना लगा दिया है. ढोंगी बाबा महिलाओं के लाखों रूपये लेकर फरार हो गए......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : आस्था के नाम पर इन दिनों मुजफ्फरपुर में ढोंगी बाबाओ के द्वारा लगातार महिलाओं को चूना लगाने का मामला सामने आ रहा है। अभी हाल ही के दिनों में जहां दो ढोंगी बाबा की मनियारी थाना क्षेत्र में पकड़ कर जमकर पिटाई की गई थी और अभी तक वह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था। तब तक अब दूसरी घटना जिले के पियर थाना क्षेत्र से सामने आई है।
यहाँ बिना नंबर प्लेट के एक पल्सर बाइक से पहुंचे तीन ढोंगी बाबाओ ने आस्था के नाम पर महिलाओं को लाखों रुपए का चुना लगाया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का है जहां रविवार को तकरीबन 11 बजे एक बिना नंबर प्लेटवाली पल्सर पर सवार होकर तीन ढोंगी बाबा पंकज कुमार के घर पर पहुंचे। उस समय घर में पंकज कुमार की मां और पत्नी घर पर थी। जिसके बाद तीनों ढोंगी बाबा महिलाओं को तरह-तरह का प्रलोभन देने लगे और फिर कुछ खाने के लिए महिलाओं को ढोंगी बाबाओ के द्वारा दिया गया।
ढोंगी बाबाओं के द्वारा दिए गए सामान को खाते ही महिलाएं बेहोश हो गई और फिर घर में रखा गया सारा आभूषण ढोंगी बाबा लेकर फरार हो गया। अब पीड़ित परिवार के द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत पियर थाना से किया गया है। जिसके बाद पुलिस शातिरों की तलाश में जुट गयी है। जिसके लिए कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गयी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट