MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक महिला के डेड बॉडी को लेकर ठिकाने लगाने पहुंचे मकान मालिक के स्कॉर्पियो गाड़ी को स्थानीय लोगों ने आग के हवाले कर दिया। वही मकान मालिक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र का है। जहाँ एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करने वाली युवती ने कुछ दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में शादी किया था। इसके बाद वह युवती गायघाट थाना क्षेत्र में स्थित एक किराया के मकान में रहती थी। जिसके बाद आज किसी कारण विवाहिता युवती ने अपने किराया के मकान में सुसाइड कर लिया।
इस बात की भनक जैसे ही मकान मालिक को लगी। मकान मालिक मामले में फंसने के डर से मृतक विवाहित युवती के डेड बॉडी को बोरा में बंद कर अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में रख ठिकाना लगाने के लिए मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर घाट के रमई नगर के पास पहुंचा और अपने गाड़ी से बोरा में बंद डेड बॉडी को निकाल फेक दिया। इसी बीच ग्रामीणों की नजर उस मकान मालिक पर पड़ी।
इसी बीच ग्रामीणों को लगा कि इसी के द्वारा महिला की हत्या कर दी गई है और डेड बॉडी को ठिकाने लगाया जा रहा है। फिर क्या था। मौके से निकल रहे स्कॉर्पियो गाड़ी को लोगों ने घेर लिया और उसमें बैठे मकान मालिक को पकड़ गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। वही सूचना पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मकान मालिक को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट