Bihar News : मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से मैजिक गाड़ी में लगी आग, इलाके में मची अफरा तफरी, गाड़ी कूद कर चालक ने बचाई जान

Bihar News : मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया. जब बीच सड़क पर मैजिक गाड़ी धू धूकर जलने लगी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से मैजिक गाड़ी में
गाडी में लगी आग - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब शॉर्ट सर्किट से अचानक एक मैजिक गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद पूरा मैजिक गाड़ी धू धू कर जल गया। वही चालक ने किसी तरह गाड़ी से बाहर आकर अपनी जान बचाई। वही इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।  पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के अकराहा पुल के समीप का है। 

मिली जानकारी के बाद चालक अजीत कुमार मुजफ्फरपुर से सामान लोड कर लालगंज गया था। जहां से माल खाली करने के बाद वह वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था। तभी कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंकराहा पुल के समीप गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद किसी तरह चालक ने गाड़ी से निकल अपनी जान बचाई। वही इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची कुढ़नी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वही मामले को लेकर कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया की थाना क्षेत्र के अंकराहा पुल के समीप एक मैजिक गाड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है। हालाँकि आग पर काबू पा लिया गया है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट