LATEST NEWS

Bihar Teacher News : अपनी ही छात्रा की बहन को दिल दे बैठे 'मास्टर साहब', दुल्हन बनाकर लाये घर, अब शादी के एक साल बाद लापता हुई पत्नी

Bihar Teacher News : बिहार में एक बीपीएससी शिक्षक अपनी ही छात्रा की बहन को दिल दे बैठे. जिससे उन्होंने लव मैरेज कर लिया. लेकिन शादी के एक साल बाद पत्नी लापता हो गयी है...पढ़िए आगे

Bihar Teacher News : अपनी ही छात्रा की बहन को दिल दे बैठे 'मास्टर साहब', दुल्हन बनाकर लाये घर, अब शादी के एक साल बाद लापता हुई पत्नी
शिक्षक की पत्नी लापता - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : वर्ष 2023 में बीपीएससी से चयनित हुए मास्टर साहब ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के बहन के साथ प्रेम प्रसंग के बाद बीते वर्ष शादी रचा ली थी। अब शादी के महज एक वर्ष के बाद ही अचानक मास्टर साहब की पत्नी लापता हो गई है। जिसके बाद अब मास्टर साहब अपने पत्नी की खोज में दर-दर भटक रहे हैं। 

उर्दू स्कूल में हैं कार्यरत

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के एक स्कूल में कार्यरत एक मास्टर साहब नूर अहमद का हैं जो मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के दरही पट्टी के रहने वाले हैं। वह औराई प्रखंड के एक उर्दू स्कूल में कार्यरत है। वर्ष 2023 में बीपीएससी के परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद वह चयनित हुए थे और तब से वह औराई प्रखंड के एक उर्दू स्कूल में कार्यरत है।  

प्रेम प्रसंग में मास्टर साहब ने रचाई थी शादी

बता दें कि औराई प्रखंड के एक उर्दू स्कूल में कार्यरत मास्टर साहब अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के बहन साहिबा प्रवीण जो औराई थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया के रहने वाली थी। उसके साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी रचा ली थी। लेकिन शादी के बाद से ही मास्टर साहब और पत्नी के बीच हमेशा अन बन चलती रहती थी। 

2 जनवरी को मास्टर साहब की पत्नी चली गई थी मायके

वही मामले को लेकर मास्टर साहब ने बताया कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा अनबन होती रहती थी। जिसके बाद वह 2 जनवरी को अपने मायके चली गई। वहीं कुछ दिनों के बाद जब मैं भी अपने ससुराल पहुंच अपनी पत्नी को अपने साथ चलने के लिए कहा तो वह मेरे साथ आने से मना कर दी और मां बेटी घर से लापता हो गई। जिसके दो दिनों के बाद मैं पुलिस की मदद ली और ससुराल के परोस के ही एक घर से अपनी पत्नी को पुलिस की सहायता से बरामद किया। वहीं पुलिस के द्वारा जब पत्नी को बरामद किया तो वह मेरे साथ आने से मना कर दी और कहा कि मुझे तलाक चाहिए। जिसके बाद मैं भी कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हम दोनों अलग हो जाएंगे। 

बावजूद कई बार मेरे यहां पत्नी का हुआ आना-जाना

वहीं पुलिस के द्वारा बरामद किए जाने के बाद जब पत्नी ने तलाक की बात कही तो मेरे द्वारा भी उस चीज को सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। बावजूद इसके वह कई बार मेरे यहां आई और गई। लेकिन अब वह ना तो अपने मायके है और ना ही वह मुझे मिल रही है। मेरे मोबाइल नंबर को भी उसके द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। अब जब काफी दिन मेरी पत्नी को मेरे यहाँ हो गई। तब एक बार फिर से मैं अपने ससुराल पहुंचा और ससुराल वालों से अपनी पत्नी को लेकर पूछा तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। इसके बाद अब मैं अपने पत्नी की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहा हूं। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks