Bihar Weather Update : मुजफ्फरपुर में देर शाम मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि, आम और लीची को पहुंचा नुकसान
Bihar Weather Update : मुजफ्फरपुर में देर शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज आंधी और बारिश के बीच ओलावृष्टि भी हुई. जिससे लोगों को जहाँ गर्मी से राहत मिली है. वहीँ फसलों को नुकसान पहुंचा है....पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद अचानक मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज बदल गया। जिले में तेज आंधी और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिसके बाद भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इसके पहले लोग से गर्मी से परेशानी झेल रहे थे। आपको बता दे की मौसम विभाग के द्वारा लगातार कई जिलों को लेकर आंधी बारिश और ओलावृष्टि की अलर्ट जारी की गई थी।
इस बीच शाम को अचानक मुजफ्फरपुर में मौसम ने करवट लिया और एक तरफ जहां जिले के अलग अलग जगहों पर बारिश हुई। वही जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। वही इस ओलावृष्टि के कारण औराई प्रखंड क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
वहीं तेज आंधी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जहां आम लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत तो जरूर मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ इस ओलावृष्टि से किसानों को अत्यधिक क्षति होने की बात सामने आ रही है। क्योंकि अभी रवि की फसल तैयार हो चुकी है और उसकी तैयारी किसानों के द्वारा की जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ आम और लीची के पौधों में फल आ गए थे जो इस ओलावृष्टि के कारण आम और लीची के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट