Bihar Accident - कार की टक्कर में बाइक से जा रहे मां बेटे की हुई मौत, बेटी की हालत नाजुक

Bihar Accident - पशु मेला से लौटने के दौरान बाइक सवार मां बेटे को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं साथ में मौजूद युवक की बहन की हालत नाजुक है।

 Bihar Accident - कार की टक्कर में बाइक से जा रहे मां बेटे क

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आकर बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं उनके साथ मौजूद युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। युवती मृत युवक की बहन बताई गई है। हादसे के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान रामपुरहरी थाना क्षेत्र नरकटिया गांव निवासी अमन कुमार (20) और ललिता देवी के रूप में हुई है। दोनों मां-बेटे थे और अमन की बहन की गंभीर स्थिति में इलाज जारी है। 

पूरा मामला रविवार की देर रात जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता चौक का है। मृतक के चाचा ने बताया है कि कल रात मेरा भतीजा अपनी मां और बहन को लेकर गरहां पशु मेला देखने गए थे। देर रात लौटने के दौरान दौरान तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के दौरान मौके पर जुटी भीड़ की मदद से दोनों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान मेरी भाभी ललिता देवी की मौत हो गई। भतीजी की हालत नाजुक है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ते देख कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।

Nsmch