Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के अमनौर औराई सड़क के खाखर टोला के समीप स्थित 100 साल पुराना पुलिया ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
महज डेढ़ वर्ष पूर्व गरहा अमनौर हथौड़ी पथ का मरम्मत कार्य हुआ था। यह सड़क आरईओ के कार्य क्षेत्र में आती है। इस पुल के टूटने के बाद अब औराई से गरहा होकर शहर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। औराई प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जहां के लगभग लाखों लोगों की आबादी अब इस पुल के टूटने के बाद प्रभावित हो रही है।
अब औराई प्रखंड के कई गांव के लोगों को शहर जाने के लिए 7 से 8 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी और उस सड़क की हालत भी अभी काफी जर्जर स्थिति में है।
अब सवाल यह उठता है कि जिस सड़क का मरम्मती कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ है, उस समय अभियंताओं के द्वारा इस पुल की जांच क्यों नहीं की गई और क्यों इस पुल को नजरअंदाज किया गया? क्यों नहीं इस पुल की मरम्मत कराई गई?
इस पुल के टूटने से लाखों लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत करानी चाहिए ताकि लोगों की परेशानी को कम किया जा सके।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा