दियारा में धधक रही अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस का 'हथौड़ा', 10 हजार लीटर कच्चा महुआ नष्ट

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए गंगा नदी के किनारे संचालित चार देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने मौके पर 10 हजार लीटर कच्चा पाश (महुआ जावा) भी नष्ट किया है।

दियारा में धधक रही अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस का 'हथौड़ा

Vaishali - वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए गंगा नदी के किनारे संचालित चार देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने मौके पर 10 हजार लीटर कच्चा पाश (महुआ जावा) भी नष्ट किया है।

गुप्त सूचना पर गंगा किनारे बड़ी कार्रवाई

महनार थाना क्षेत्र के बाजार घाट के सामने दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध देसी शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह और अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने इस दुर्गम इलाके में अचानक छापेमारी की। पुलिस की धमक देख शराब कारोबारी झाड़ियों और नदी का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। 

10 हजार लीटर कच्चा माल किया गया नष्ट

छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि गंगा किनारे चार बड़े अड्डों पर बड़े पैमाने पर शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से करीब 10 हजार लीटर कच्चा महुआ जावा बरामद किया, जिसे जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक और टीन के दर्जनों ड्रमों को भी पुलिस ने मौके पर ही तोड़ दिया। 

उपकरणों को लगाई आग, कारोबारियों की पहचान शुरू

भट्टियों को ध्वस्त करने के साथ ही पुलिस ने शराब बनाने वाले चूल्हों और अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि शराब माफिया दुर्गम दियारा इलाकों का सहारा लेकर यह धंधा कर रहे हैं, लेकिन उनकी कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। 

थानाध्यक्ष की चेतावनी

थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि फरार शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महनार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार