Muzaffarpur land dispute: मुजफ्फरपुर में आम के पेड़ काटने से शुरू हुआ जमीनी विवाद!खूब चले लात-घूंसे, आधा दर्जन लोग घायल
Muzaffarpur land dispute: मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। विवाद आम के पेड़ काटने से शुरू हुआ, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए और एक एयरफोर्स जवान को भी चोटें आईं।

Muzaffarpur land dispute: मुजफ्फरपुर में एक तरफ जहां जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हर शनिवार को सभी थानों पर जनता दरबार लगा जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन करने की बात कहती है। वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में कही न कही जमीनी विवाद में खूनी झड़प देखने को मिलती है।
इस कड़ी में एक बार फिर मुजफ्फरपुर जिले के जज़ुआर थाना क्षेत्र के चंगेल पंचायत के डुमरी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हुई है, जिसमें करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि जजूआर थाना क्षेत्र के डुमरी में आज जमीनी विवाद का मामला ऐसा तूल पकड़ा की देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया और खूनी संघर्ष हो गया। इसमें करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए, जिसमें एक एयरफोर्स के जवान को भी पिटाई लगी है।
आम के पेड़ को काटने पर बवाल
जजूआर थाना अध्यक्ष रौशन मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी बीच आज एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के द्वारा लगाया गया कई दर्जन आम के पेड़ को काट दिया गया, जिसको लेकर ये विवाद हुआ है। जजूआर थानेदार रौशन मिश्रा के मुताबिक एक पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।जबकि एक पक्ष का अस्पताल में फर्द बयान हुआ है आपको बताते चलें कि पुलिस एक ओर कार्रवाई की बात तो करती है लेकिन इस तरह आए दिन जमीनी विवाद का मामला कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट