Muzaffarpur Crime: सब्जी खरीदने निकले प्रॉपर्टी डीलर से 16 लाख की लूट! सोने की चेन व ब्रेसलेट पर अपराधियों ने हाथ किया साफ, इलाके में मचा हड़कंप
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के आमगोला ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान से 16 भर सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए।

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। आमगोला ओवरब्रिज पर सुबह करीब 8:15 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान से करीब 16 भर सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए और अघोरिया बाजार की ओर फरार हो गए।
कैसे हुई लूट की वारदात?
गुड्डू प्रधान, जो कच्ची-पक्की चौक (सदर थाना क्षेत्र) के निवासी हैं, गुरुवार की सुबह सब्जी और किराना लेने के लिए घर से निकले थे। रोज की तरह वे आरडीएस कॉलेज के पास से सब्जी लेने की बजाय, इस बार घिरनी पोखर की ओर चले गए। जैसे ही वे आमगोला ओवरब्रिज पर पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आ धमके।
पीछे बैठे अपराधी ने पहले उनकी बाइक के पास अपनी बाइक सटा दी, और फिर ब्रेसलेट में उंगली फंसा कर जोर से खींच लिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच, दूसरे अपराधी ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर तान दी और गले से चेन झपट ली। इसके बाद दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर अघोरिया बाजार की ओर भाग निकले।
क्या कहते हैं पीड़ित गुड्डू प्रधान?
गुड्डू प्रधान ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका ब्रेसलेट और चेन दोनों 8-8 भर के थे, यानी कुल 16 भर सोने की लूट हुई है। बाजार मूल्य के हिसाब से यह लगभग 16 लाख रुपये की संपत्ति मानी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह हमला और कुछ सेकेंड लंबा होता, तो जान जाने का खतरा भी था।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV में नहीं दिखे आरोपी
काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक अपराधियों की स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है।अघोरिया बाजार चौक से आमगोला ओवरब्रिज तक की फुटेज खंगाली गई है, लेकिन उसमें सिर्फ गुड्डू प्रधान की बाइक दिखाई दी है, बदमाशों की तस्वीरें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इस दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश दोनों है। लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं से पुलिस की गश्ती व्यवस्था और निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं। आमगोला ओवरब्रिज जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसे हथियारबंद अपराधियों का खुलेआम लूटपाट करना, कानून व्यवस्था की गंभीर कमजोरी को दर्शाता है।