Muzaffarpur Cyber Fraud:मुजफ्फरपुर में साइबर अपराध की भयावह घटना! 25 लाख की ठगी के शिकार प्रोफेसर की शिकायत के दौरान मौत

Muzaffarpur Cyber Fraud: मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह के खाते से 25 लाख रुपये की ठगी की। शिकायत करने पहुंचे प्रोफेसर को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Muzaffarpur Cyber Fraud
साइबर अपराध का शिकार हुए रिटायर्ड प्रोफेसर - फोटो : social media

Muzaffarpur Cyber Fraud: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह, जो पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर थे, साइबर ठगी का शिकार हो गए। अपराधियों ने 25 लाख रुपये उनके बैंक खाते से उड़ा लिए,लेकिन सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जब प्रोफेसर साहब ठगी की शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचे, तो वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया। पुलिस और परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PNB अधिकारी बनकर भेजा गया फर्जी लिंक

डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह ने अपनी अधूरी शिकायत में बताया था कि 22 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उन्हें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का अधिकारी बताकर संपर्क किया।उन्होंने कहा कि बैंक का एप अपडेट करना जरूरी है और इसके लिए व्हाट्सएप पर एक एपीके (APK) फाइल भेजी गई।अपराधियों ने उन्हें “बैंक एप का नया वर्ज़न” बताकर उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए कहा।जैसे ही प्रोफेसर ने वह फाइल इंस्टॉल की, अपराधियों ने उनके मोबाइल का पूरा रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया।इसके बाद नेट बैंकिंग के ज़रिए 25 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए।यह वही तकनीक है जिससे अपराधी फोन में “मैलवेयर या स्पाइवेयर” डालकर ओटीपी और पासवर्ड चुरा लेते हैं।

पांच खातों में ट्रांसफर किए गए रुपये

बैंक के स्टेटमेंट से पता चला कि 23 अक्टूबर को अपराधियों ने पांच बार ट्रांजैक्शन किया।पैसे प्रतिका विश्वास, गोरिस कुमार और मो. आसिफ के खातों में आरटीजीएस और नेफ्ट के ज़रिए ट्रांसफर किए गए।साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सभी खातों को तत्काल फ्रीज़ कर दिया गया है और ट्रांजैक्शन की तकनीकी जांच चल रही है।पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, अपराधियों ने APK फाइल के माध्यम से फोन क्लोनिंग और स्क्रीन शेयरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया।

बिहार में बढ़ते साइबर अपराध

बिहार में पिछले कुछ वर्षों में साइबर ठगी के मामलों में तेज़ी आई है।साइबर पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हर महीने 200 से अधिक शिकायतें केवल मुजफ्फरपुर, पटना और गया से आती हैं।ठगी के प्रमुख तरीके हैं — फर्जी बैंक लिंक, KYC अपडेट, क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन, इनाम जीतने का झांसा और लॉटरी कॉल्स।डिजिटल बैंकिंग के विस्तार के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की अनदेखी अपराधियों के लिए आसान अवसर बन चुकी है।