Muzaffarpur: मरीजों की जगह एंबुलेंस में छुपा था शराब का जखीरा, छत के गुप्त तहखाने से लाखों की विदेशी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने एक एंबुलेंस की छत के गुप्त तहखाने से लाखों की विदेशी शराब बरामद की। चालक गिरफ्तार, दो बड़े शराब कारोबारियों के नाम भी उजागर।

Muzaffarpur: एंबुलेंस से आप अमूनन मरीज को अस्पताल जाते या फिर आते देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने एंबुलेंस से शराब निकलते हुए देखा है। अगर नहीं देखा तो आज जो हम तस्वीर दिखा रहे हैं। वह मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पकड़ी गई एंबुलेंस की तस्वीर है जिसके छत पर बने गुप्त तहखाना से लाखों रुपए के विदेशी शराब को बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान एंबुलेंस के चालक को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें की दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर का है। जहां से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक एंबुलेंस से लाखों रुपए मूल्य के विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है। साथ ही एम्बुलेंस के चालक को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के सादतपुर से छापेमारी कर एक एंबुलेंस के छत में बने गुप्त तहखाना से विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया है। मौके से एम्बुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया की पकड़े गए एम्बुलेंस चालक मैं पूछताछ के दौरान बताया कि वह वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था।देर रात इस शराब की खेप को डिलीवर करना था। एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह पहले भी सिलीगुड़ी से विदेशी शराब की खेप को ला चुका है। पकड़े गए एंबुलेंस चालक ने दो बड़े शराब कारोबारी के भी नाम उत्पाद विभाग को बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट