Muzaffarpur Fire:अचानक धू-धू कर जलने लगी 2 बसें, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू, वजह तलाश रही पुलिस

Muzaffarpur Fire: सड़क किनारे खड़ी दो बसों में भीषण आग लग गई. दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बस में आग

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों बसें धू-धू कर जलने लगीं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकाला गया।

NIHER

यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही और मझौलिया चौक के एमपीएस स्थित साइंस कॉलेज के सामने हुई। जहां महादेव कंपनी की दो बसें सर्विस लेन में खड़ी थीं। अचानक उनमें आग लग गई।

Nsmch

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हालात को संभाला। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

बता दें पहले भी उसी जगह एक बस में आग लगी थी और वह बस भी पूरी तरह जल गई थी।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा