Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर में चली गोली और चले चाकू, दो घायल, मुखिया पर हमला करवाने का आरोप

Muzaffarpur Firing: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो थाना क्षेत्रों की सीमा पर गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दूसरे को चाकू मारा गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Muzaffarpur Firing
मुजफ्फरपुर में आतंक का साया!- फोटो : news4nation

Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर जिले के दो थाना क्षेत्रों की सीमा पर गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना रामपुर हरि थाना और हथौड़ी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई है। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं एक को गोली लगी है जबकि दूसरे को चाकू से वार किया गया है। घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज फिलहाल मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुखिया और समर्थकों पर लगा हमले का आरोप

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हथौड़ी थाना क्षेत्र के साहिला रामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया परअपने समर्थकों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामपुर हरि और हथौड़ी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर झड़प की सूचना मिली थी।दोनों थाना की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा