Muzaffarpur gas leakage: गैस पाइपलाइन में अचानक गैस लीक मचा हड़कंप, लोगों में दहशत का माहौल, जानें ताजा हालात

Muzaffarpur gas leakage: मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में गैस पाइपलाइन में रिसाव से हड़कंप मच गया। IOCL की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र को खाली कराया।

Muzaffarpur gas leakage
Muzaffarpur gas leakage- फोटो : news4nation

Muzaffarpur gas pipeline leak: मुजफ्फरपुर में 2 मई को गैस पाइप लाइन में अचानक होने लगा रिसाव जिसके बाद मौके पर लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर IOCL के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच पाइप को दुरुस्त करने में जुट गए।   एहतियात के तौर पर बेला थाना की पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गई है। 

बता दें की घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के धीरंनपट्टी स्थित श्यामनंदन सहाय कॉलेज के समीप का है। जहां आज शाम अचानक बिछाए गए गैस पाइप लाइन में रिसाव शुरू हो गया। इस घटना के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद लोग मामले की सुचना IOCL के अधिकारियों को दिया। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही IOCL के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रिसाव वाले पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। दूसरी तरफ मामले की सूचना प्राप्त होते ही बेला थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच रिसाव वाली जगह से लोगों को दूर करने में जुट गई। फिलहाल रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट