वाह रे आइडिया! प्लाई कारोबारी प्लाई के बिजनेस की आंड़ में कारोबारी करता था शराब की तस्करी, फिल्मी अंदाज में मामले का हुआ खुलासा, पुलिस ने मानी दारू तस्करी की बात
Muzaffarpur liquor Smuggling: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब तस्करी के पैसे के लेन-देन को लेकर हमला किया गया।

Muzaffarpur liquor Smuggling: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट BMP-6 के निकट बीते 7 मई को दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने मामले में कई बड़े चौँकाने वाले खुलासे भी किये है. दरअसल विनेश पोद्दार पर शराब तस्करी में पैसे के लेन देन के चक्कर में गोली मारी गई थी. जिसमे यूपी के एक शूटर सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 7 मई को प्लाई कारोबारी विनेश पोद्दार को गोली मारी गई थी, जिसमे दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, जिसमे यूपी बुलंदशहर के रहने वाले शूटर अभिषेक उर्फ़ विशु की गिरफ़्तारी हुई है, जो घटना के दौरान बाईक चला रहा था। घटना में प्रयुक्त बाइक के मलिक दरभंगा के रहने वाले दीनदयाल को गिरफ़्तारकिया गया है. उसी की निशानदेही पर अभिषेक की गिरफ़्तारी हुई. वहीं घायल विनेश पोद्दार का अभी पटना में इलाज चल रहा है.
शराब तस्करी के पैसे के लेन-देन का मामला
एसएसपी ने बताया कि घटना के पीछे शराब तस्करी के पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया है. घायल व्यवसायी विनेश पोद्दार अपने प्लाई कारोबार की आड़ शराब तस्करी करता था, और यूपी के तस्करों से शराब की खेप मंगाता था. यूपी के बड़े शराब तस्कर का पैसा विनेश के यहां फंसा था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर जो CCTV सामने आया था, उसमे बाईक चला रहे शूटर अभिषेक और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है, अभिषेक पर कई मामले दर्ज है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.
मुजफ्फरपुर : रिपोर्टर-मणि भूषण शर्मा