Lovers Become Bride and Groom : भाई के ससुराल में प्रेमिका से मिलने पहुचे प्रेमी ने ऐसी की हरकत की लोगों ने कर दी जमकर कुटाई, फिर मांग भी भरवाया और..
Lovers Become Bride and Groom : प्रेम प्रसंग की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। भाई के ससुराल में पहुंच अपनी प्रेमिका के साथ झूले पर बैठ कर अश्लील हरकत करना एक युवक को महंगा पड़ा।

Lovers Become Bride and Groom : मुजफ्फरपुर में एक युवक को भाई के ससुराल में आकर अपने प्रेमिका के साथ झूले पर बैठ कर अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा । पहले प्रेमी को लोगों ने जमकर कूटा फिर शादी कराई ।पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के कटाई पंचायत का उफ़रौली गांव का है, कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया पंचायत के नवादा गांव निवासी विजय कुमार अपने प्रेमिका से मिलने जजुआर थाना क्षेत्र के उफ़रौली में लगे झंडा मेले में पहुंचा था ।
दोनों मिले भी और मिलने के बाद दोनो मेला घूमने पहुंच गए और मेले में लगे झूले पर बैठकर दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे, जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पर गई। फिर क्या था स्थानीय लोगों ने पहले युवक को पकड़ युवक की पिटाई कर दी और फिर प्रेमी जोड़े के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही दोनों प्रेमी जोड़े के परिजन पहुंचे और फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों की शादी कर दी गई ।
वही बताया जा रहा है कि युवती रंगीला कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है और वह काफी निर्धन परिवार से आती है। रंगीला कुमारी चार बहनों में सबसे छोटी है उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है जबकि रंगीला कुमारी अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी और कॉलेज जाने के दौरान उसकी नज़रें कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार से चार हो गई और दोनों के बीच तकरीबन एक वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी दौरान युवती के गांव में झंडा मेला लगा हुआ था जहां युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था और फिर परिजनों के रजामंदी के बाद दोनों की शादी कर दी गई।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा