Muzaffarpur double murder: मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के दो भाइयों की हत्या से सनसनी, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
Muzaffarpur double murder: मुजफ्फरपुर में एक महीने के भीतर टुनटुन चौधरी और उनके भाई संजय चौधरी की हत्या ने सनसनी फैला दी है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने न्याय का भरोसा दिलाया और अपराधियों को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी।

Muzaffarpur double murder: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के पताही में पहले जमीन कारोबारी टुनटुन चौधरी की एक महीने पूर्व बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।अब उनके चचेरे भाई संजय चौधरी की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वही एक महीने में एक ही परिवार के दो भाइयों की हत्या के बाद पूरा पीड़ित परिवार दहशत में है, जिसके बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पहुंचे। पीड़ित परिवार को उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में सुशासन की सरकार है। चाहे वह माफिया हो या फिर पेशेवर अपराधी किसी भी हाल में वह बक्से नहीं जाएंगे।उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर आज मुजफ्फरपुर के एसपी के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे उनको उन्हीं के भाषा में जवाब दिया जाएगा। बिहार को अपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर अपराध रोकने में कोई भी अधिकारी शिथिलता बरतते हैं तो फिर उन पर भी कठोर कार्रवाई होगी।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट