Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जिले के बड़े शराब कारोबारी सुमंत मिश्रा को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कई कांडों के वांछित एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। शराब माफिया बरसों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। लेकिन अब बोचहा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार शराब माफिया की पहचान जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी सुमत मिश्रा के रूप में हुई है। आपको बता दे की शराब माफिया सुमंत मिश्रा पर जिले के मीनापुर थाना मे शराब से संबंधित पांच मामले दर्ज है। साथ ही जिले के अन्य थाना में भी शराब माफिया सुमंत मिश्रा पर मामला दर्ज है।
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बोचहा थानाध्यक्ष राकेश यादव को 30 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के करणपुर ककरा गांव मे कुछ शराब कारोबारी द्वारा एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है और उस शराब की खेप को पिकअप पर लोड कर अलग अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। वही सूचना मिलते ही बोचहा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी की।
हालाँकि ट्रक तो बरामद नहीं हुआ। लेकिन 665 लीटर प्रतिबंधित शराब को जप्त किया गया। वही मोके से संदिग्ध स्थिति में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार तीनों युवक से जब पूछ ताछ कि गई तो पुलिस को जानकारी मिली कि शराब की बड़ी खेप मंगाने वाला रामपुर हरि थाना क्षेत्र का रहने वाला सुमंत मिश्रा है। जिस पर मीनापुर थाना सहित कई थानों में शराब से संबंधित मामले दर्ज है। वही गिरफ्तार माफिया को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट