Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बोलेरो लूट कांड का किया उद्भेदन, दो अपराधियों को हथियार व लूटी गई बोलेरो के साथ किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बोलेरो लूट कांड का  क

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बोलेरो लूट कांड का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को लूटी गई बोलेरो और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल के पारु थाना क्षेत्र के खरौनी गांव का है। जहाँ तीन अप्रैल को हथियारबंद तीन अपराधियों के द्वारा सरैया थाना क्षेत्र के तिलक पकड़ी गांव निवासी उत्कर्ष कुमार से बोलेरो और मोबाइल के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले को लेकर पीड़ित उत्कर्ष कुमार के आवेदन के आलोक में पारु थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन और पारू थाना प्रभारी को शामिल किया गया। जिसका नेतृत्व खुद ग्रामीण एसपी विद्यासागर कर रहे थे। मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की कल पारू थाना क्षेत्र के सरैया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सरैया थाना क्षेत्र के तिलक पकड़ी गांव निवासी उत्कर्ष कुमार से बोलेरो और मोबाइल के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। 

कहा की गठित विशेष टीम लगातार तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने घटना के महज 4 घंटे के अंदर ही पारु थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में छापेमारी करते हुए दो अपराधियों को हथियार कारतूस और लूटी गई बोलेरो के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान दिनेश कुमार और धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मी को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट