Muzaffarpur vehicle checking: मुजफ्फरपुर में सघन वाहन जांच अभियान! अपराधियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद

मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जानें पूरी खबर।

 Muzaffarpur vehicle checking
मुजफ्फरपुर पुलिस सघन वाहन जांच अभियान- फोटो : news4nation

Muzaffarpur vehicle checking:  वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले के तमाम थानों की पुलिस सड़क पर उतर सघन वाहन जांच अभियान चला रही है। बताया जा रहा है की खास कर अपराधियों और शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर की पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाई जा रही है।

आपको बता दें की आज 19 अगस्त 2025 को शाम अचानक में मुजफ्फरपुर जिले के तमाम थानों की पुलिस सड़कों पर उतर कर सघन वाहन जांच अभियान चलाने लगी, जिसके बाद वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ बाइक सवार वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम को सड़कों पर देख इधर उधर भागते नजर आए। वहीं सड़को से होकर गुजरने वाली लगभग सभी वाहनों का गहन जांच पुलिस के की तरफ किया जा रहा है। 

वहीं मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की जिले में प्रत्येक दिन अलग अलग समय पर रूटीन वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर आज पूरे जिले में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट